🌍 अध्याय – 6 : भू–आकृतिक प्रक्रियाएँ (Geomorphic Processes)
❇️ 1. विवर्तनिक शक्तियाँ (Tectonic Forces)
🌟 आन्तरिक शक्तियों को ही विवर्तनिक शक्तियाँ कहा जाता है।
❇️ 2. भू–आकृतिक प्रक्रियाएँ (Geomorphic Processes)
👉 इन दोनों के मेल से ही हमें विविध स्थलरूप (Landforms) दिखाई देते हैं – जैसे पर्वत, पठार, घाटियाँ, मैदान आदि।
❇️ 3. अनाच्छादन (Denudation)
- अपक्षय (Weathering)
- अपरदन (Erosion)
- परिवहन (Transportation)
- निक्षेपण (Deposition)
👉 यानी धीरे–धीरे धरातल की ऊँचाई कम होती जाती है और सतह बदलती रहती है।
❇️ 4. अपक्षय (Weathering)
⚡ अपक्षय के प्रकार :
🔶 (a) यांत्रिक/भौतिक अपक्षय (Mechanical/Physical Weathering)
👉 इसमें चट्टानें केवल टुकड़ों में टूटती हैं, उनका रासायनिक संघटन नहीं बदलता।
📌 कारण :
- तापमान का उतार–चढ़ाव (गर्म–ठंडा)
- जल का जमना–पिघलना
- लवण क्रिस्टलों का फैलाव
- गुरुत्वाकर्षण
📌 उदाहरण :
- दिन में गर्म होकर चट्टानें फैलती हैं और रात में सिकुड़ती हैं → दरारें पड़ती हैं।
- पहाड़ी क्षेत्रों में पानी दरारों में जाकर जम जाता है, बर्फ फैलकर चट्टानों को तोड़ देती है।
🔶 (b) रासायनिक अपक्षय (Chemical Weathering)
👉 इसमें चट्टानों के खनिज तत्व बदल जाते हैं और नए यौगिक बन जाते हैं।
📌 प्रमुख प्रक्रियाएँ :
- विलयन (Solution) → खनिज पानी में घुल जाते हैं।
- कार्बोनेशन (Carbonation) → पानी में घुला कार्बन डाइऑक्साइड चूना पत्थर को घोल देता है, भूमिगत गुफाएँ बनती हैं।
- जलयोजन (Hydration) → खनिज जल को सोख लेते हैं और फूले–फट जाते हैं।
- ऑक्सीकरण (Oxidation) → लोहे वाले खनिज जंग खा जाते हैं।
🔶 (c) जैविक अपक्षय (Biological Weathering)
👉 जब पेड़–पौधे, जानवर और मानव चट्टानों को तोड़ते हैं।
- पौधों की जड़ें दरारों में घुसकर चट्टानों को तोड़ देती हैं।
- जीव–जंतु (केंचुआ, दीमक, चूहा आदि) मिट्टी को उलट–पुलट करते हैं।
- मानव गतिविधियाँ (खनन, सड़क निर्माण) चट्टानों को तोड़ती हैं।
❇️ 5. वृहत संचलन (Mass Movement)
🔹 जब मिट्टी, चट्टानों का मलबा या बर्फ गुरुत्वाकर्षण के कारण ढाल पर नीचे की ओर खिसकता है, तो इसे वृहत संचलन कहते हैं।
📌 कारण :
- आधार का हटना
- ढाल का अधिक होना
- अधिक वर्षा और जल–संतृप्ति
- भूकंप या विस्फोट का कंपन
- पेड़ों की अंधाधुंध कटाई
📌 प्रकार :
- मृदा प्रवाह (Earth Flow) → मिट्टी का खिसकना
- कीचड़ प्रवाह (Mud Flow) → पानी से मिलीचिक मिट्टी का बहना
- हिमस्खलन (Avalanche) → बर्फ का अचानक गिरना
❇️ 6. निक्षेपण (Deposition)
❇️ 7. मृदा (Soil)
🔹 मृदा धरातल पर मौजूद वह प्राकृतिक परत है जिसमें पौधों को पोषक तत्व मिलते हैं और जीवन संभव होता है।
मृदा निर्माण के कारक 🌱
मिट्टी के घटक
🌟 सक्रिय घटक (Active Factors)
- जलवायु और जैविक क्रियाएँ
- तेजी से परिवर्तन करती हैं
- मिट्टी निर्माण में कम समय लगता है
🪨 निष्क्रिय घटक (Passive Factors)
- मूल पदार्थ, धरातल, समय
- सीधे कोई क्रिया नहीं करते
- मिट्टी निर्माण में अधिक समय लगता है