Class 11 Political Science | Chapter 5 Important Que With Answer | Sample paper 3 | Legislature

 

📝 Class 11 Political Science – Test Paper


Chapter: Legislature (विधायिका)
Time: 45 minutes | Marks: 25


🔹 Section A – MCQ (1 Mark Each)

  1. लोकसभा का कार्यकाल कितने वर्षों का होता है?
    (Tenure of Lok Sabha is:)
    a) 4 वर्ष (4 years)
    b) 5 वर्ष (5 years)
    c) 6 वर्ष (6 years)
    d) 2 वर्ष (2 years)

  2. राज्यसभा को किस नाम से जाना जाता है?
    (Rajya Sabha is known as:)
    a) Lower House
    b) Upper House
    c) Permanent House
    d) दोनों (b) और (c) / Both (b) and (c)

  3. ‘दल बदल विरोधी कानून’ (Anti-Defection Law) किस वर्ष लागू हुआ?
    (In which year was the Anti-Defection Law passed?)
    a) 1975
    b) 1985
    c) 1992
    d) 2002

  4. निम्नलिखित में से कौन-सा विधेयक केवल लोकसभा में प्रस्तुत किया जा सकता है?
    (Which Bill can only be introduced in Lok Sabha?)
    a) साधारण विधेयक (Ordinary Bill)
    b) संविधान संशोधन विधेयक (Amendment Bill)
    c) धन विधेयक (Money Bill)
    d) निजी सदस्य विधेयक (Private Member’s Bill)

  5. संविधान संशोधन विधेयक को पास करने के लिए किस बहुमत की आवश्यकता होती है?
    (What majority is required to pass a Constitutional Amendment Bill?)
    a) साधारण बहुमत (Simple Majority)
    b) विशेष बहुमत (Special Majority)
    c) दो-तिहाई बहुमत (Two-thirds Majority)
    d) सर्वसम्मति (Unanimous)


🔹 Section B – Short Answer (2 Marks Each)

  1. विधायिका की परिभाषा लिखिए।
    (Define Legislature)

  2. लोकसभा और राज्यसभा में दो अंतर बताइए।
    (Mention two differences between Lok Sabha & Rajya Sabha)

  3. हमें दो सदनों की आवश्यकता क्यों है?
    (Why do we need two Houses of Parliament?)

  4. Defection (दल बदल) क्या है?
    (What is meant by Defection?)

  5. Private Member’s Bill और Government Bill में अंतर बताइए।
    (Differentiate between Private Member’s Bill & Government Bill)


🔹 Section C – Long Answer (3 Marks Each)

  1. कानून निर्माण की प्रक्रिया (Process of Law Making) संक्षेप में समझाइए।
    (Explain briefly the Process of Law Making)

  2. संसद के तीन प्रमुख कार्य लिखिए।
    (Write any three important functions of Parliament)

  3. लोकसभा की शक्तियों को राज्यसभा से अधिक क्यों माना जाता है?
    (Why is Lok Sabha considered more powerful than Rajya Sabha? Explain with examples)



🏛️ Class 11 Political Science – Test Paper with Answers

Chapter: Legislature (विधायिका)
Time: 45 Minutes  Marks: 25


🔹 Section A – MCQ (1 Mark Each)

  1. लोकसभा का कार्यकाल कितने वर्षों का होता है?
    Answer: (b) 5 वर्ष (5 years)

  2. राज्यसभा को किस नाम से जाना जाता है?
    Answer: (d) दोनों (b) और (c) / Both (b) and (c)

  3. ‘दल बदल विरोधी कानून’ किस वर्ष लागू हुआ?
    Answer: (b) 1985

  4. कौन-सा विधेयक केवल लोकसभा में प्रस्तुत किया जा सकता है?
    Answer: (c) धन विधेयक (Money Bill)

  5. संविधान संशोधन विधेयक को पास करने के लिए किस बहुमत की आवश्यकता होती है?
    Answer: (b) विशेष बहुमत (Special Majority)


🔹 Section B – Short Answer (2 Marks Each)

  1. विधायिका की परिभाषा (Definition of Legislature)

    • हिंदी: विधायिका वह संस्था है जो देश के लिए कानून (Laws) बनाने का कार्य करती है।

    • English: Legislature is the organ of government responsible for making laws for the country.


  1. लोकसभा और राज्यसभा में दो अंतर (Two Differences between Lok Sabha & Rajya Sabha)

    1. लोकसभा प्रत्यक्ष रूप से जनता द्वारा चुनी जाती है, जबकि राज्यसभा अप्रत्यक्ष रूप से राज्य विधानसभाओं द्वारा।

    2. लोकसभा का कार्यकाल 5 वर्ष का होता है, जबकि राज्यसभा स्थायी सदन है, हर 2 वर्ष में 1/3 सदस्य सेवानिवृत्त होते हैं।

  2. English:

    1. Lok Sabha is directly elected by the people, Rajya Sabha is indirectly elected by State Legislatures.

    2. Lok Sabha’s term is 5 years, while Rajya Sabha is a permanent house — 1/3rd members retire every 2 years.


  1. हमें दो सदनों की आवश्यकता क्यों है? (Why do we need two Houses of Parliament?)

    • हिंदी: ताकि कानून बनाने में संतुलन बना रहे और निर्णय जल्दबाज़ी में न हों। एक सदन द्वारा लिए गए निर्णय की दूसरे सदन द्वारा जाँच से लोकतंत्र मज़बूत होता है।

    • English: Two Houses ensure balance in law-making and prevent hasty decisions. The second chamber reviews and refines the decisions, strengthening democracy.


  1. Defection (दल बदल) क्या है?

    • हिंदी: जब कोई विधायक या सांसद अपनी पार्टी छोड़कर दूसरी पार्टी में शामिल हो जाता है, तो इसे दल बदल कहा जाता है।

    • English: When an MLA or MP leaves his/her political party and joins another, it is called Defection.


  1. Private Member’s Bill और Government Bill में अंतर (Difference between Private & Government Bill)
    | Private Member’s Bill | Government Bill |
    |------------------------|------------------|
    | इसे कोई सामान्य सांसद (Minister नहीं) पेश करता है। | इसे मंत्री (Minister) पेश करता है। |
    | यह सरकार की नीति नहीं दर्शाता। | यह सरकार की नीति और कार्यक्रम से जुड़ा होता है। |


🔹 Section C – Long Answer (3 Marks Each)

  1. कानून निर्माण की प्रक्रिया (Process of Law Making)

  • हिंदी:

    1. विधेयक का प्रस्तुतिकरण (Introduction of Bill)

    2. पहली और दूसरी वाचन में चर्चा (Readings & Debate)

    3. सदन में पारित (Passing by the House)

    4. दूसरे सदन की स्वीकृति (Approval of Second House)

    5. राष्ट्रपति की मंजूरी (President’s Assent)
      👉 इसके बाद विधेयक कानून बन जाता है।

  • English:

    1. Introduction of Bill

    2. First & Second Reading (Discussion & Debate)

    3. Passing by one House

    4. Approval by the other House

    5. President’s Assent → Becomes a Law.


  1. संसद के तीन प्रमुख कार्य (Three Main Functions of Parliament)

  • हिंदी:

    1. कानून बनाना (Law Making)

    2. सरकार पर नियंत्रण रखना (Control over Executive)

    3. बजट व वित्तीय कार्य (Budget & Financial Control)

  • English:

    1. Making Laws

    2. Controlling the Executive

    3. Budget and Financial Functions


  1. लोकसभा को राज्यसभा से अधिक शक्तिशाली क्यों माना जाता है? (Why Lok Sabha is more powerful than Rajya Sabha)

  • हिंदी:

    1. लोकसभा जनता द्वारा प्रत्यक्ष रूप से चुनी जाती है।

    2. धन विधेयक केवल लोकसभा में ही पेश किया जा सकता है।

    3. लोकसभा सरकार को विश्वास मत या अविश्वास प्रस्ताव के ज़रिए गिरा सकती है।

  • English:

    1. Lok Sabha is directly elected by the people.

    2. Money Bill can only be introduced in Lok Sabha.

    3. Lok Sabha can remove the government through a No-Confidence Motion.





0 comments: