Uncategories📝 Class 11 Political Science – Test Paper 2 with solution
📝 Class 11 Political Science – Test Paper 2 with solution
Published on
By Amresh Academy
📝 Class 11 Political Science – Test Paper 2
Chapter 3: Election and Representation
Maximum Marks: 35 | Time: 1 Hour
Section – A (MCQs)
(1 × 10 = 10 Marks)
Q1. Which Article of the Indian Constitution provides for the Election Commission?
भारत के संविधान का कौन-सा अनुच्छेद चुनाव आयोग का प्रावधान करता है?
a) Article 280
b) Article 324
c) Article 356
d) Article 370
Q2. In the FPTP system, the winning candidate must secure –
FPTP प्रणाली में विजयी प्रत्याशी को प्राप्त करना होता है –
a) More than 50% votes
b) The highest number of votes (plurality)
c) At least 2/3rd majority
d) All of the above
Q3. Reservation of constituencies in India is mainly done for –
भारत में निर्वाचन क्षेत्रों का आरक्षण मुख्य रूप से किसके लिए किया जाता है?
a) Backward Classes (पिछड़े वर्ग)
b) SC & ST (अनुसूचित जाति एवं जनजाति)
c) Minorities (अल्पसंख्यक)
d) Women (महिला)
Q4. Who appoints the Chief Election Commissioner of India?
भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति कौन करता है?
a) Prime Minister
b) President
c) Parliament
d) Supreme Court
Q5. Which body recommends distribution of financial resources between Centre and States?
केंद्र और राज्यों के बीच वित्तीय संसाधनों के वितरण की सिफारिश कौन करता है?
a) Election Commission
b) Finance Commission
c) Planning Commission
d) Parliament
Q6. Tenure of the Chief Election Commissioner of India is –
भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त का कार्यकाल होता है –
a) 3 years or 65 years age
b) 5 years or 65 years age
c) 6 years or 65 years age
d) 6 years or 70 years age
Q7. Who was the first Chief Election Commissioner of India?
भारत के प्रथम मुख्य चुनाव आयुक्त कौन थे?
a) Sukumar Sen
b) T.N. Seshan
c) S.Y. Quraishi
d) Sunil Arora
Q8. Who is the present (current) Chief Election Commissioner of India (as of 2025)?
साल 2025 भारत के वर्तमान मुख्य चुनाव आयुक्त कौन हैं?
a) Rajiv Kumar
b) Sushil Chandra
c) Gyanesh Kumar
d) T.N. Seshan
Q9. Elections in countries like Israel and the Netherlands are conducted through –
इज़राइल और नीदरलैंड जैसे देशों में चुनाव किस प्रणाली से कराए जाते हैं?
a) FPTP
b) PR System
c) Mixed System
d) None of these
Q10. Elections in India, UK and Canada are conducted through –
भारत, ब्रिटेन और कनाडा में चुनाव किस प्रणाली से कराए जाते हैं?
a) Proportional Representation (PR)
b) FPTP System
c) Mixed System
d) Preferential Vote
Section – B (Very Short Answer)
(1 × 4 = 4 Marks)
Q11. Define Direct Democracy.
प्रत्यक्ष लोकतंत्र को परिभाषित कीजिए।
Q12. What is meant by "Electoral Reforms"?
"चुनाव सुधार" से आप क्या समझते हैं?
Q13. Write one function of the Election Commission.
चुनाव आयोग का एक कार्य लिखिए।
Q14. What is the importance of Model Code of Conduct during elections?
चुनावों के दौरान आचार संहिता का महत्व क्या है?
Section – C (Short Answer)
(2 × 4 = 8 Marks)
Q15. Differentiate between FPTP and PR system in two points.
FPTP और PR प्रणाली में दो अंतर बताइए।
Q16. Explain the difference between Direct and Indirect Democracy with examples.
प्रत्यक्ष और परोक्ष लोकतंत्र के अंतर को उदाहरण सहित स्पष्ट कीजिए।
Q17. Mention two powers of the Election Commission of India.
भारत निर्वाचन आयोग की दो शक्तियाँ बताइए।
Q18. Explain any two shortcomings of Indian electoral system.
भारतीय निर्वाचन प्रणाली की दो कमियाँ स्पष्ट कीजिए।
Section – D (Long Answer)
(3 × 4 = 12 Marks)
Q19. Define reserved constituencies. Why are they necessary in India?आरक्षित निर्वाचन क्षेत्रों की परिभाषा दीजिए। भारत में इनकी आवश्यकता क्यों है?
Q20. Explain three major functions of the Election Commission of India.
भारत निर्वाचन आयोग के तीन प्रमुख कार्य समझाइए।
Q21. Discuss any three important electoral reforms in India.
भारत में तीन महत्वपूर्ण चुनाव सुधारों पर चर्चा कीजिए।
Q22. What is Delimitation Commission (Parisiman Aayog)? Who constitutes it?
पारिसीमन आयोग क्या है और इसका गठन कौन करता है?
📝 कक्षा 11 – राजनीति विज्ञान
अध्याय – 3 : चुनाव और प्रतिनिधित्व उत्तर कुंजी (Answer Key)
खंड – A (बहुविकल्पीय प्रश्न – 10 अंक)
Q1. b) अनुच्छेद 324 ✅ Q2. b) सर्वाधिक मत (plurality) ✅ Q3. b) अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति ✅ Q4. b) राष्ट्रपति ✅ Q5. b) वित्त आयोग ✅ Q6. c) 6 वर्ष या 65 वर्ष की आयु ✅ Q7. a) सुकोमार सेन ✅ Q8. c) Gyanesh Kumar ✅ Q9. b) PR प्रणाली ✅ Q10. b) FPTP प्रणाली ✅
खंड – B (अति लघु उत्तरीय प्रश्न – 4 अंक)
Q11. (1 अंक) प्रत्यक्ष लोकतंत्र वह है जिसमें जनता स्वयं सीधे कानून व नीतियाँ बनाती है। (जैसे – स्विट्ज़रलैंड)
Q12. (1 अंक) चुनाव सुधार का अर्थ है – चुनाव प्रणाली को अधिक पारदर्शी, निष्पक्ष और प्रभावी बनाने हेतु किए गए परिवर्तन।
Q13. (1 अंक) चुनाव आयोग का एक कार्य – स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराना।
Q14. (1 अंक) आचार संहिता चुनावों के दौरान उम्मीदवारों व दलों को अनुशासन में रखती है, जिससे निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव हो सकें।
खंड – C (लघु उत्तरीय प्रश्न – 8 अंक)
Q15. (2 अंक)FPTP और PR प्रणाली में अंतर:
FPTP – सर्वाधिक मत पाने वाला प्रत्याशी विजयी होता है; PR – दलों को मिले मत प्रतिशत के अनुसार सीटें मिलती हैं।
FPTP – भारत, ब्रिटेन में लागू; PR – इज़राइल, नीदरलैंड में लागू।
Q16. (2 अंक) परिभाषा: आरक्षित निर्वाचन क्षेत्र वे हैं जहाँ केवल SC/ST समुदाय के उम्मीदवार चुनाव लड़ सकते हैं। आवश्यकता: कमजोर वर्गों को राजनीति में प्रतिनिधित्व और समान अवसर दिलाने हेतु।
Q17. (2 अंक) चुनाव आयोग की दो शक्तियाँ:
चुनाव कार्यक्रम घोषित करना।
आचार संहिता लागू कराना।
Q18. (2 अंक)भारतीय निर्वाचन प्रणाली की कमियाँ:
धनबल और बाहुबल का प्रभाव।
मतदाता सूची में गड़बड़ियाँ / वोट खरीदने जैसी समस्याएँ।
खंड – D (दीर्घ उत्तरीय प्रश्न – 12 अंक)
Q19. (3 अंक)प्रत्यक्ष व परोक्ष लोकतंत्र:
प्रत्यक्ष लोकतंत्र – जनता स्वयं कानून बनाती है (उदाहरण – स्विट्ज़रलैंड)।
परोक्ष लोकतंत्र – जनता प्रतिनिधि चुनती है जो कानून बनाते हैं (उदाहरण – भारत)। अंतर: एक में सीधा निर्णय होता है, दूसरे में प्रतिनिधियों के माध्यम से निर्णय।